पहलगाम को क्यों कहा जाता है भारत का स्विट्जरलैंड

Published by: एबीपी लाइव
Image Source: pti

22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में करीब 3 बजे बड़ा आतंकी हमला हुआ

Image Source: pti

आतंकियों ने सेना की वर्दी पहन कर पर्यटकों पर अंधाधुंध गोलीबारी की

Image Source: pti

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार इस हमले में 28 लोगों की मौत हो गई है

Image Source: pti

इसके अलावा कई लोग घायल भी हो गए हैं

Image Source: pti

वहीं जम्मू-कश्मीर में जहां आतंकी हमला हुआ है उस पहलगाम को भारत का स्विट्जरलैंड भी कहां जाता है

Image Source: @wanderwithsartaj

ऐसे में चलिए आपको बताते हैं कि पहलगाम को भारत का स्विट्जरलैंड क्यों कहा जाता है

Image Source: @wanderwithsartaj

पहलगाम को भारत का स्विट्जरलैंड कहा जाता है क्योंकि यहां बर्फ की चोटियां और हरे भरे मैदान स्थित है

Image Source: @wanderwithsartaj

पहलगाम को यहां के शांत वातावरण के लिए जाना जाता है जो स्विट्जरलैंड की सुंदरता से मेल खाता है

Image Source: @wanderwithsartaj

इसके अलावा पहलगाम की अरु, बीटा वैली और बैसरन घाटी जैसे मनमोहक स्थान भी काफी फेमस है

Image Source: @wanderwithsartaj