सिंधु नदी में कहां निकलता है सोना?

Published by: एबीपी लाइव
Image Source: PEXELS

पहलगाम में हुए आतंकी हमले के खिलाफ भारत सरकार ने बड़ा कदम उठाया है

Image Source: PEXELS

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, भारत सरकार ने सिंधु जल संधि को रद्द कर दिया है

Image Source: PEXELS

इस समझौते के रद्द होने के बाद पाकिस्तान के पंजाब प्रांत और सिंध प्रांत पर काफी ज्यादा असर देखने को मिलेगा

Image Source: PEXELS

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार पाकिस्तान ने सिंधु नदी के तल में भारी मात्रा में सोने की खोज चल रही है

Image Source: FREEPIK

सिंधु नदी का इतिहास हजारों साल पुराना है, और ये सबसे पुरानी सभ्यताओं में से एक है

Image Source: PEXELS

ऐसे में आइए जानते हैं कि सिंधु नदी में सोना कहां निकलता है

Image Source: PEXELS

रिपोर्ट्स के अनुसार, पाकिस्तान के पंजाब प्रांत शहर अटक में सिंधु नदी में सोना निकल सकता है

Image Source: PEXELS

इस सोने की अनुमानित कीमत 80,000 करोड़ रुपये बताई जा रही है

Image Source: FREEPIK

पाकिस्तान के अंग्रेजी अखबार के अनुसार, यह खोज पंजाब प्रांत के अटक जिले में सरकार की ओर से कराए गए एक सर्वे के दौरान हुई है

Image Source: PEXELS

माना जा रहा है कि सिंधु नदी में जो सोने के खजाने मिल सकते हैं, वे पाकिस्तान के उत्तरी पहाड़ी क्षेत्रों में हिमालय से आए हैं

Image Source: FREEPIK