सचिन से शादी के बाद क्या सीमा हैदर ने धर्म परिवर्तन किया है?

Published by: एबीपी लाइव
Image Source: @seema____sachin10

पहलगाम आतंकी हमले के बाद देश भर में रह रहे पाकिस्तानी नागरिकों को वापस भेजा जा रहा है

Image Source: pti

पहलगाम आतंकी हमले के बाद से ही भारत और पाकिस्तान के बीच भी तनातनी जारी है

Image Source: pti

इसी बीच सरकार के इस फैसले के बाद सीमा हैदर भी चर्चा में हैं

Image Source: @seema____sachin10

सोशल मीडिया पर कई लोग सीमा हैदर को वापस पाकिस्तान भेजे जाने की मांग कर रहे हैं

Image Source: @seema____sachin10

सीमा हैदर के वकील एपी सिंह सोशल मीडिया पर वीडियो में कई तरह तर्क दे रहे हैं कि सीमा भारत में रह सकती हैं

Image Source: @seema____sachin10

ऐसे में आइए जानते हैं कि सचिन से शादी के बाद क्या सीमा हैदर ने धर्म परिवर्तन किया है

Image Source: @seema____sachin10

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, सीमा का गुलाम हैदर से तलाक हो चुका है और उसने हिंदू धर्म अपनाकर रबूपुरा के सचिन से शादी कर ली है

Image Source: @seema____sachin10

इस संबंध में शरीयत के जानकार का कहना है कि सीमा हैदर ने धर्म परिवर्तन कर लिया है और वह मुस्लिम धर्म छोड़कर हिंदू बन चुकी है

Image Source: @seema____sachin10

सीमा हैदर की मुलाकात ऑनलाइन गेम खेलते हुए सचिन से हुई थी और 2023 में नेपाल के रास्ते होते हुए वो अपने चार बच्चों के साथ भारत आ गई थी

Image Source: @seema____sachin10