बालाकोट हमले के लिए कहां से उड़े थे फाइटर जेट?

Published by: एबीपी लाइव
Image Source: freepik

22 अप्रैल को कश्मीर के पहलगाम में टूरिस्ट पर आतंकी हमला हुआ था

Image Source: ABP LIVE AI

इस हमले का बदला लेने के लिए भी भारत सरकार पाकिस्तान के खिलाफ कई ठोस कदम उठा रही है

Image Source: x/@मलापुलवामा

हालांकि ऐसा ही एक और हमला 14 फरवरी को पुलवामा में भी देखने को मिला था

Image Source: x/@मलापुलवामा

इसका बदला लेने के लिए 26 फरवरी 2019 को भारत ने पाकिस्तान के बालाकोट पर हमला किया था

Image Source: x/@मलापुलवामा

यह सर्जिकल स्ट्राइक भारत ने पाकिस्तान के आतंकियों के ठिकानों पर किया था

Image Source: ABP LIVE AI

पुलवामा में हुए टेररिस्ट अटैक में जैश-ए-मोहम्मद आतंकी संगठन का हाथ था

Image Source: ABP LIVE AI

ऐसे में चलिए जानते हैं कि बालाकोट में हुए हमले के लिए भारत के फाईटर जेट कहां से उड़े थे

Image Source: freepik

बालाकोट पर हमला करने के लिए आईवीएफ के सातवें और नौवें स्क्वाड्रन टीम की मदद ली गई थी

Image Source: freepik

तो वहीं 26 फरवरी को सुबह ग्वालियर एयर फोर्स बेस से सभी फाइटर जेट ने उड़ान भरी थी

Image Source: freepik