गमले में कैसे उगा सकते हैं संतरा?

Published by: एबीपी लाइव
Image Source: freepik

संतरे में विटामिन बी12 पाया जाता है

Image Source: freepik

संतरे को गमले में उगाया जा सकता है

Image Source: freepik

आइए जानते हैं कि गमले में कैसे उगा सकते हैं संतरा

Image Source: freepik

गमले में संतरा उगाने के लिए एक बड़ा और गहरा गमला लें

Image Source: freepik

संतरे को उगाने के लिए अच्छी गुणवत्ता वाली मिट्टी का प्रयोग करें

Image Source: freepik

संतरे के पौधे को ऐसी जगह रखें जहां धूप अच्छे से लगे

Image Source: freepik

गमले में समय समय पर खाद देते रहें

Image Source: freepik

गमले की मिट्टी को नम रखना होगा, लेकिन ज्यादा पानी न दें इससे जड़े सड़ सकती हैं

Image Source: freepik

पौधे की पत्तियों को समय समय पर कटाई करते रहें

Image Source: freepik