ये हैं धरती के सबसे बुजुर्ग जानवर

Published by: एबीपी लाइव
Image Source: pexels

धरती के सबसे बुजुर्ग जीवों में सबसे पहला नाम ग्लास स्पंज का है

Image Source: pexels

ग्लास स्पंज गहरे समुद्र में पाए जाने वाले एक तरह के जीव हैं, इन्हें हेक्साक्टीनेलिड्स भी कहा जाता है

Image Source: pexels

वैज्ञानिकों के मुताबिक ये जीव 10,000 से ज्यादा साल तक जीवित रह सकते हैं

Image Source: pexels

वहीं इसके बाद धरती के सबसे बुजुर्ग जानवर में ग्रीनलैंड शार्क है, जो उत्तरी अटलांटिक महासागर में ज्यादा पाई जाती है

Image Source: pexels

ग्रीनलैंड शार्क की उम्र 392 साल है, हालांकि कुछ ग्रीनलैंड शार्क करीब 400 साल तक भी जिंदा रह सकती हैं

Image Source: pexels

इसके अलावा धरती के सबसे बुजुर्ग जीव में बोहेड व्हेल का नाम शामिल है

Image Source: pexels

यह आर्कटिक और उप-आर्कटिक सागरों में पाई जाती हैं और 200 साल से ज्यादा समय तक जीवित रह सकती हैं

Image Source: pexels

इसके बाद धरती के सबसे बुजुर्ग जानवर में रफआई रॉकफिश है, जो सबसे ज्यादा जीने वाली मछलियों में से एक है

Image Source: pexels

यह मछली कम से कम 205 साल तक जिंदा रहती है और प्रशांत महासागर में कैलिफोर्निया से लेकर जापान तक पाई जाती है

Image Source: pexels

इन सबके अलावा कछुआ भी धरती के सबसे बुजुर्ग जानवर में से एक है, जो औसतन 200 से 250 साल तक जिंदा रह सकता है

Image Source: pexels