इन जानवर के पास होते हैं तीन दिल

Published by: एबीपी लाइव
Image Source: pexels

समुद्र की गहराइयों में रहने वाला ऑक्टोपस एक बेहद रहस्यमय और बुद्धिमान जीव है

Image Source: pexels

इसे “सी का जीनियस” भी कहा जाता है क्योंकि इसकी बुद्धिमत्ता कई समुद्री जीवों से कहीं अधिक होती है

Image Source: pexels

लेकिन क्या आप जानते है किन जानवर के पास होते हैं तीन दिल

Image Source: pexels

ऑक्टोपस के तीन दिल होते हैं, दो गिल्स को खून पहुंचाते हैं और एक पूरे शरीर को

Image Source: pexels

जब ऑक्टोपस तैरता है, तो उसका मुख्य दिल कुछ समय के लिए धड़कना बंद कर देता है

Image Source: pexels

साथ ही खून का रंग नीला होता है क्योंकि इसमें Copper-based Hemocyanin होता है

Image Source: pexels

ऑक्टोपस की आठ भुजाएं होती हैं, जिन पर सक्शन कप लगे होते हैं जो स्वाद और स्पर्श को महसूस करते हैं

Image Source: pexels

इसके अलावा यह बेहद बुद्धिमान जीव है, जो पहेलियां सुलझा सकता है और जार खोल सकता है

Image Source: pexels

साथ ही ऑक्टोपस कैमोफ्लाज में माहिर है, यह अपने रंग, बनावट और आकार को बदल सकता है

Image Source: pexels