इस ऑक्टोपस के जहर से नहीं बचा सकती दुनिया की कोई भी दवा कई ऐसे समुद्री जीव होते है जो बहुत खतरनाक होते हैं लेकिन क्या आप जानते हैं कि ऐसा समुद्री जीव भी है जिसके काटने पर मौत निश्चित होती है दुनिया में ऑक्टोपस की करीब 300 से ज्यादा प्रजातियां पाई जाती हैं इसमें से ब्लू रिंग्ड ऑक्टोपस सबसे खतरनाक होता है माना जाता हैं कि इसके काटने से इंसान की मौत निश्चित होती है इसके जहर से इंसान की 20 मिनट के अंदर मौत हो सकती हैं इस ऑक्टोपस के एक बाइट में इतना जहर होता है कि वह 25 इंसानों को मार सकता है ऐसा भी माना जाता हैं कि इसके जहर से बचने के लिए दूनिया में कोई दवा नहीं बनी है यह ऑक्टोपस ज्यादातर तस्मानिया सहित पूरे ऑस्ट्रेलिया में पाया जाता है