गर्मियों में कार के टायरों में क्यों डाला जाता है नाइट्रोजन?

Published by: एबीपी लाइव
Image Source: Freepik

आमतौर पर कार के टायरों में सामान्य हवा भरी जाती है

Image Source: Freepik

हालांकि, गर्मियों में लोग गाड़ी के टायरों में नाइट्रोजन हवा ज्यादा भरवाते हैं

Image Source: Freepik

गर्मियों में इस गैस को गाड़ी के टायरों में भराने के कई फायदे हैं

Image Source: Freepik

नाइट्रोजन गैस टायरों को गर्मियों में स्थिर रखता है, जिससे टायरों में घिसाव कम होता है और माइलेज बढ़ती है

Image Source: Freepik

यह गैस टायर के अंदर नमी नहीं बनने देते, जिससे टायर के वाल्व और रिम जल्दी खराब नहीं होते हैं

Image Source: Freepik

गर्मी के मौसम में सबसे अधिक टायर फटते हैं, ऐसे में नाइट्रोजन गैस इसकी संभावना को कम करता है

Image Source: Freepik

नाइट्रोजन गैस आग पकड़ने वाली नहीं होती, ऐसे में सुरक्षा के नजरिए से भी यह एक अच्छा विकल्प है

Image Source: ABP LIVE AI

यह गैस हर पेट्रोल पंप पर उपलब्ध होती है, जो 10 या 20 रुपये में भरी जाती है

Image Source: ABP LIVE AI

आपको बता दें, गाड़ी के टायर में 32 से 35 PSI नाइट्रोजन गैस भरी जाती है

Image Source: Freepik