कितने रुपये में बिके थे नील आर्मस्ट्रॉन्ग के बाल?

Published by: एबीपी लाइव
Image Source: @neilarmstrongofficial

पहले अमेरिकी अंतरिक्ष यात्री नील आर्मस्ट्रांग के बारे में तो सभी जानते ही हैं

Image Source: @neilarmstrongofficial

1969 में नील आर्मस्ट्रांग ही चांद पर जाने वाले पहले इंसान थे

Image Source: @neilarmstrongofficial

नील आर्मस्ट्रांग का अपोलो-11 अंतरिक्ष मिशन में इस्तेमाल किया गया एक बैग नीलाम किया गया था

Image Source: @neilarmstrongofficial

इसी तरह नील आर्मस्ट्रॉन्ग के बालों को लेकर भी बताया जाता है कि नील आर्मस्ट्रॉन्ग के बाल बिके थे

Image Source: @neilarmstrongofficial

ऐसे में आइए जानते हैं कि नील आर्मस्ट्रॉन्ग के बाल कितने रुपये में बिके थे

Image Source: @neilarmstrongofficial

नील आर्मस्ट्रॉन्ग के बाल 3,000 डॉलर यानी करीब 2.50 लाख रुपये में बिके थे

Image Source: @neilarmstrongofficial

नील आर्मस्ट्रांग, लेबनान में मार्क्स नाम के एक नाई की दुकान पर बाल कटवाने के लिए महीने में एक बार जाते थे

Image Source: @neilarmstrongofficial

नाई मार्क्स ने उनके बालों को काटने के बाद इकट्ठा करके मई 2004 में 3,000 डॉलर में एक कलेक्टर को बेच दिया था

Image Source: @neilarmstrongofficial

यह काम आर्मस्ट्रांग की सहमति के बिना किया गया था, इसलिए नील आर्मस्ट्रॉग ने नाई पर मुकदमा भी कर दिया था

Image Source: @neilarmstrongofficial