भारत की सभी कोस्टल लाइन के क्या-क्या नाम हैं?

Published by: एबीपी लाइव
Image Source: pexels

भारत की एक बड़ी कोस्टल लाइन है जो लगभग 7516.6 किलोमीटर की है

Image Source: pexels

भारत की इस विशाल तटरेखा में 5,422.6 किमी मुख्य भूमि से और 2,094 किमी द्वीपीय क्षेत्रों से संबंधित है

Image Source: pexels

भारत के 9 राज्यों की समुद्री सीमा है, चलिए बताते हैं कि इन कोस्टल लाइन का नाम क्या है

Image Source: pexels

भारत की तटरेखा को विभिन्न हिस्सों में बांटा गया है और उनको एक नाम दिया गया है

Image Source: pexels

सबसे पहले पूर्वी तट का नाम जानते हैं जो बंगाल की खाड़ी से सटा हुआ तटीय क्षेत्र है

Image Source: pexels

इसमें उत्कल तट, कोरोमंडल तट और नॉर्थ सर्कार तट हैं जो ओडिशा, आंध्र प्रदेश और तमिलनाडु में आते हैं

Image Source: pexels

इसके बाद पश्चिमी तट आता है जो अरब सागर से सटा हुआ तटीय क्षेत्र है इसमें कोंकण तट, कनारा तट और मालाबार तट हैं

Image Source: pexels

अंडमान और निकोबार द्वीप समूह और लक्षद्वीप द्वीप समूह का बंगाल की खाड़ी और अरब सागर से लगा सुमद्री तट है

Image Source: pexels

भारत के कोस्टल लाइन व्यापार, मछली पालन, पर्यटन और तेल और गैस के लिए काफी महात्वपूर्ण हैं

Image Source: pexels