लगातार तीन साल तक आराम से सो सकता है यह खतरनाक जानवर

Published by: एबीपी लाइव
Image Source: pexels

समुद्री घोंघा लगातार तीन साल तक सो सकता है

Image Source: pexels

समुद्री घोंघे एक प्रकार के समुद्री जीव हैं जिसे सी स्नेल भी कहा जाता है

Image Source: pexels

इनकी नींद की इस अवस्था को हाइबरनेशन कहा जाता है

Image Source: pexels

हाइबरनेशन के दौरान स्नेल अपने खोल के छिद्रों को बलगम से बंद कर देता है

Image Source: pexels

इससे उसे पानी बनाए रखने और शिकारियों से बचने में मदद मिलती है

Image Source: pexels

समुद्री घोंघे दुनिया भर के महासागरों और समुद्रों में पाए जाते हैं

Image Source: pexels

यह चट्टानों के आस-पास रहना पसंद करते हैं और पानी के नीचे की सतहों जैसे चट्टानों और पौधों से चिपके रहते हैं

Image Source: pexels

स्नेल सूखे या ठंड जैसी स्थितियों में जिंदा रहने के लिए हाइबरनेट करते हैं

Image Source: pexels

समुद्री घोंघा बेहद खतरनाक समुद्री जीव भी है जिसका जहरीला डंक इंसान के लिए जानलेवा हो सकता है

Image Source: pexels