भूकंप से दुनियाभर में अब तक हो चुकी है इतने लाख लोगों की मौत

Published by: एबीपी लाइव
Image Source: PEXELS

म्‍यांमार और थाईलैंड में 7.7 रिक्टर स्केल के भूकंप ने भारी तबाही मचाई है

Image Source: PEXELS

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार म्‍यांमार और थाईलैंड में भूकंप से काफी नुकसान हुआ है

Image Source: PEXELS

चलिए आपको बताते हैं कि किस भूकंप से अभी तक सबसे ज्यादा नुकसान हुआ है

Image Source: PEXELS

हमारे पड़ोसी देश चीन में सबसे बड़ा और भयानक भूकंप आया था जिसने खूब तबाही मचाई थी

Image Source: PEXELS

सन् 1556 में चीन में आए घातक भूकंप में लगभग 8.3 लाख लोगों की मौत हुई थी

Image Source: PEXELS

बताया जाता है कि उस समय आए उस भूकंप से जमीन पर 66 फीट तक गहरी दरारें बन गई थीं

Image Source: PEXELS

मीडिया रिपोर्ट्स में इस बात का भी जिक्र किया गया है कि उस इलाके की 60 प्रतिशत आबादी खत्म हो गई थी

Image Source: PEXELS

26 दिसंबर 2004 के दिन इंडोनेशिया में तेज भूकंप के बाद उत्पन्न हुई सुनामी ने काफी तबाही मचाई थी

Image Source: PEXELS

रिपोर्ट्स में बताया जाता है कि सुनामी से 14 देशों में तबाही मची थी और 2 लाख से ज्यादा लोग मारे गए थे

Image Source: PEXELS