किस मुगल बादशाह ने फुड़वा दी थीं अपने ही बेटे की आंखें?

Published by: एबीपी लाइव
Image Source: abpliveai

मुगल बादशाह को उनकी क्रूरता के लिए याद किया जाता है

Image Source: abpliveai

चलिए आपको उस मुगल बादशाह के बारे में बताते हैं जिसनें फुड़वा दी थीं अपने ही बेटे की आंखें

Image Source: abpliveai

अकबर की मौत के बाद मुगल बादशाह जहांगीर ने सत्ता की कमान संभाली

Image Source: abpliveai

जहांगीर के बारे में कहा जाता है कि वह एक मूडी किस्म का बादशाह था

Image Source: abpliveai

नूरजहां: एंपरेस ऑफ मुगल इंडिया किताब में उसके तमाम कारनामों का वर्णन मिलता है

Image Source: abpliveai

इसी किताब में है कि उसने अपने बेटे खुसरो को मौत की सजा न देकर उसकी आंखें फुड़वा दी थी

Image Source: abpliveai

दरअसल, जहांगीर के बेटे खुसरो ने उसके खिलाफ बगावत कर दी थी जिसके बदले में उसे यह सजा मिली थी

Image Source: abpliveai

बताया जाता है कि बेटे को अंधा करवाने के बाद उसने इलाज भी करवाया था लेकिन वह ठीक नहीं हुआ

Image Source: abpliveai

जहांगीर एक ऐसा बादशाह था जो कभी बहुत उदार तो कभी बहुत क्रूर हो जाता था

Image Source: abpliveai