ये हैं यूपी की सबसे भूतिया जगहें

Published by: एबीपी लाइव
Image Source: Pexels

भले ही आप भूतों को न मानते हों, लेकिन कभी न कभी आपने अजीबोगरीब घटनाओं के बारे में सुना होगा

Image Source: Pexels

पैरानॉर्मल एक्सपर्ट्स की मानें तो इस दुनिया में कुछ अनदेखी शक्ति जरूर होती हैं जो अपने होने का एहसास विज्ञान को भी कराती रहती हैं

Image Source: Pexels

चलिए जानते यूपी की सबसे भूतिया जगहों के बारे में

Image Source: Pexels

मेरठ के जीपी ब्लॉक को भूत बंगला कहा जाता है, लोगों के अनुसार यहां रात होते ही अजीब चीजें होती हैं

Image Source: Pexels

कानपुर के गंगा बैराज के बारे में बताया जाता है कि यहां सफेद साड़ी में महिला घूमती नजर आती है

Image Source: Pexels

नोएडा की पुरानी फिनिक्स शू फैक्ट्री को भी भूतिया जगह कहा जाता है, आग लगने से यहां पर औरतों और बच्चों की जान चली गई थी

Image Source: Pexels

लखनऊ में ओइल हाउस को भी भूतिया कहा जाता है, जिसके कुएं में अंग्रेज सैनिकों को मारकर फेंका गया था

Image Source: Pexels

मिर्जापुर के चुनार फोर्ट को हॉन्टेड किला कहा जाता है, मुगल काल के दौरान इसमें शवों को कोनों में दफना दिया जाता था

Image Source: Pexels

हालांकि ये सिर्फ कही सुनी बाते हैं, इन जगहों का भूतिया होने का कोई सबूत नहीं मिला है

Image Source: Pexels