ये है दुनिया का सबसे महंगा पेड़

Published by: एबीपी लाइव
Image Source: x/@लिवाटोनी

पेड़ हमें काफी कुछ देते हैं जैसे छांव, फल, ऑक्सीजन पेपर आदि

Image Source: x/@लिवाटोनी

कुछ लोग अपने घरों के गार्डन में भी अलग-अलग तरह के पेड़ लगाना पसंद करते हैं

Image Source: x/@हर्डट्रैकर

ऐसे में चलिए जानते हैं कि दुनिया में सबसे महंगा पेड़ कौन सा है

Image Source: x/@जय_अंभोर

दुनिया में सबसे महंगे पेड़ का नाम अफ्रीकन ब्लैकवुड है

Image Source: x/@डेकापोअकादमी

इसके साथ ही इसका दूसरा नाम डालबर्गिया मेलानोक्शाइलॉन है

Image Source: x/@डेकापोअकादमी

इस एक पेड़ का प्राइस लगभग 10 हजार डॉलर के करीब है

Image Source: x/@अफ्रीकीइंडेक्स_

भारत में इसकी कीमत तकरीबन आठ लाख रुपये से भी ज्यादा हो सकती है

Image Source: x/@अफ्रीकीइंडेक्स_

इस पेड़ का इस्तेमाल म्यूजिकल इंस्ट्रूमेंट्स को बनाने में किया जाता है

Image Source: x/@डेकापोअकादमी

अफ्रीकन ब्लैकवुड इतना महंगा इस लिए बिकता है क्योंकि यह इसकी ग्रोथ काफी स्लो होती है

Image Source: x/@XsyLocke