साड़ी पहनना तो सभी महिलाओं को पसंद होता है

मार्केट में एक से बढ़कर एक डिज़ाइनर और मंहगी साड़ियां मिलती हैं

क्या आपने कभी सोचा है कि दुनिया की सबसे महंगी साड़ी कौन सी है

विवाह पट्टू पूरी दुनिया में सबसे महंगी सिल्क साड़ी है

विवाह पट्टू साड़ी की कीमत 40 लाख रुपए बताई गई है

गिनीज बुक में इसे दुनिया की सबसे महंगी साड़ी होने का दर्जा मिला है

इस साड़ी को चेन्नई के हस्तशिल्पकारों ने डिजाइन किया है

इस साड़ी को हीरे, पन्ना, माणिक, नीलम, मोती जैसे रत्नों से बनाया गया है

इस साड़ी में सोना, प्लैटिनम और चांदी से कढ़ाई भी की जाती है

इस साड़ी का वजन लगभग 8 किलो है