ये हैं भारत का सबसे महंगे वकील, फीस जानकर उड़ जाएंगे होश

Published by: एबीपी लाइव
Image Source: Pexels

आज हर किसी को अपना हक बचाने के लिए वकील की जरूरत पड़ती है

Image Source: Pexels

अदालत में इंसाफ तक पहुंचने का रास्ता भी वकील के जरिए ही जाता है

Image Source: Pexels

कुछ वकील ऐसे होते हैं जिनके तर्कों से पूरा केस ही पलट जाता है

Image Source: Pexels

भारत में भी ऐसे कई वकील हैं जो अपनी फीस और अनुभव दोनों में सबसे आगे हैं

Image Source: Pexels

आइए जानते है कि कौन है भारत का सबसे महंगा वकील

Image Source: ABP LIVE AI

हरिश साल्वे काफी वरिष्ठ वकील हैं और सुप्रीम कोर्ट में प्रैक्टिस करते हैं

Image Source: X/ @harishsalvee

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, हरीष साल्वे एक बहस के लिए 30 लाख से 50 लाख रुपये तक फीस लेते हैं

Image Source: Pexels

उन्होंने कुलभूषण जाधव जैसे बड़े मामले भी भारत की तरफ से कोर्ट में लड़े हैं

Image Source: P

साथ ही सलमान खान का चर्चित हिट एंड रन केस भी हरीश साल्वे लड़ चुके हैं

Image Source: Freepik

2020 में उन्हें क्वीन्स काउंसल का सम्मान मिला था जो ब्रिटेन में बहुत बड़ा सम्मान माना जाता है

Image Source: X/ @harishsalvee