दुनिया में कई तरह के वायरस आज भी मौजूद है

इनमें से कुछ बहुत ज्यादा खतरनाक होते हैं

दुनिया के सबसे खतरनाक वायरस इबोला वायरस है

यह साल 1976 में बहुत तेजी से फैला था

इस वायरस से लगभग 50 से 60 फीसदी लोगों की मौत भी हुई थी

ये वायरस पहले जानवरों से फिर इंसान में तेजी से फैलने लगा था

दूसरा सबसे खतरनाक वायरस हंता वायरस है

ये वायरस सबसे पहले अमेरिका के एक आदमी और उसकी मंगेतर को हुआ था

डेंगू भी एक तरीके का वायरस है, जो मच्छरों के काटने पर फैलता है

सबसे पहले 1950 में यह फिलीपींस और थाईलैंड में फैला था