पथरी चाहे कोई-सी भी हो वो खतरनाक ही होती है

फिर भी इन तरह की पथरियों को ज्यादा खतरनाक माना जाता है

शरीर में ज्यादा यूरिक एसिड होने के कारण छोटी-छोटी पथरी बन जाती है

इसमें पेशाब करते समय दर्द होता है और खून भी आ सकता है

कैल्शियम ऑक्सालेट पथरी किडनी स्टोन का सबसे आम प्रकार है

ये किडनी स्टोन शरीर में कैल्शियम, ऑक्सालेट या फॉस्फेट का स्तर बढ़ने पर बनता है

ये शरीर में पानी की कमी से भी हो सकता है

स्ट्रुवाइट पथरी अधिकतर बैक्टीरियल इन्फेक्शन के कारण होती है

ये पथरी शरीर के अंदर फैल सकती है जिससे गंभीर समस्याएं हो सकती हैं

ये पथरी अक्सर मूत्र मार्ग में संक्रमण के कारण होती है