सबसे क्रूर हिंदू राजा कौन-सा था?

Published by: एबीपी लाइव
Image Source: x/@nirbhaavuka

भारत में कई सालों तक राजाओं का शासन रहा है

Image Source: x/@desi_thug1

कुछ राजा अपने सरल स्वभाव के लिए जाने जाते हैं तो कई अपने कठोर स्वाभाव के लिए

Image Source: x/@Indicaa02

इन्हीं में से एक राजा ऐसे थे जो भारत के सबसे क्रूर राजाओं में से एक थे

Image Source: x/@Indicaa02

सबसे क्रूर राजाओं की गिनती में पहला नाम मिहिरकुल हूण का आता है

Image Source: x/@PrasunNagar

ऐसा माना जाता है कि लगभग 500 ईसवी के दौरान हूणों ने भारत पर आक्रमण किया था

Image Source: freepik

माना जाता है कि एक बार मिहिर ने बौद्ध धर्म को समझने के लिए भिक्षुओं को बुलाया था

Image Source: x/@PrasunNagar

हालांकि उनकी क्रूरता को जानते हुए भिक्षुओं ने एक शिष्य को उनके पास भेज दिया

Image Source: freepik

इस बात से मिहिरकुल आग बबूला हो गए और उसने बौद्ध धर्म को मानने वालों को मारने का फैसला लिया

Image Source: freepik

इसके बाद उसने सारे बौद्ध धर्मियों को मारना शुरू कर दिया

Image Source: freepik