फाइटर जेट को कैसे उड़ा देती है मिसाइल?

Published by: एबीपी लाइव
Image Source: ABP LIVE AI

ज्यादातर देश अपने पास बड़े युद्ध के लिए फाइटर जेट और मिसाइल रखते हैं

Image Source: ABP LIVE AI

वहीं 26 अप्रैल को भारत और फ्रांस के बीच भी राफेल एम फाइटर जेट की डील हुई थी

Image Source: ABP LIVE AI

हालांकि एक फाइटर जेट को एक मिसाइल उड़ा भी सकती है

Image Source: ABP LIVE AI

ऐसे में चलिए जानते हैं कि ऐसा कैसे होता है

Image Source: ABP LIVE AI

दरअसल एक मिसाइल फाइटर जेट को तब उड़ा सकती है जब मिसाइल उसके टारगेटिंग सिस्टम के जरिए उसे लॉक कर ले

Image Source: ABP LIVE AI

इसके अलावा एक मिसाइल काफी तेज स्पीड में फाइटर जेट से टकरा कर उस पर हमला कर सकती है

Image Source: ABP LIVE AI

वहीं जब मिसाइल फाइटर जेट से टकराती है तो वो एक्सप्लोड हो सकता है, क्योंकि मिसाइल में भारी मात्रा में एक्सप्लोसिव होते हैं

Image Source: ABP LIVE AI

इस एक्सप्लोजन के कारण फाइटर जेट में मौजूद फ्यूल टैंक और कंट्रोल सिस्टम टूट जाता है

Image Source: ABP LIVE AI

हालांकि फाइटर जेट के पायलट के पास मिसाइल से बचने के कई तरीके होते हैं

Image Source: ABP LIVE AI