क्या होता है 'टेस्ला' का मतलब?

Published by: एबीपी लाइव
Image Source: social media/X

टेस्ला ने कई अटकलों और बातचीत के बाद आखिरकार भारतीय बाजार में कदम रख दिया है

Image Source: pti

एलन मस्क की कंपनी टेस्ला ने मुंबई के बांद्रा-कुर्ला कॉम्प्लेक्स में अपना पहला शोरूम खोला है

Image Source: social media/X

वहीं टेस्ला कंपनी भारत में अपने फेमस Tesla Model Y के साथ शुरुआत की है जो कि एक कॉम्पैक्ट इलेक्ट्रिक एसयूवी है

Image Source: social media/X

यह कार दुनिया भर में सबसे ज्यादा बिकने वाली इलेक्ट्रिक कारों की लिस्ट में शामिल है

Image Source: social media/X

एलन मस्क की कंपनी टेस्ला के बारे में तो आज हर कोई जानता है लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि आखिर टेस्ला का मतलब क्या है
चलिए आज हम आपको बताते हैं कि टेस्ला मतलब क्या होता है

Image Source: social media/X

टेस्ला शब्द का मतलब कुल्हाड़ी या काटने वाली चीज से है, यह शब्द लकड़ी काटने के लिए इस्तेमाल होने वाली चीज के लिए इस्तेमाल होता है

Image Source: social media/X

एलन मस्क ने टेस्ला का नाम निकोला टेस्ला के सम्मान में रखा था, निकोला टेस्ला एक वैज्ञानिक और आविष्कारक थे

Image Source: social media/X

निकोला टेस्ला को बिजली और मोटर टेक्नोलॉजी का जनक माना जाता है और उन्होंने ने ही आधुनिक इलेक्ट्रिक मोटर्स की नींव रखी जो टेस्ला की कारों का अहम हिस्सा है

Image Source: social media/X

वहीं टेस्ला का (T) चुंबकीय क्षेत्र की ताकत की SI इकाई है, जिसे चुंबकीय प्रवाह घनत्व भी कहा जाता है

Image Source: social media/X