रेलवे में PNR का क्या होता है मतलब?

Published by: एबीपी लाइव
Image Source: pexels

रेलवे में PNR का मतलब पैसेंजर नेम रिकॉर्ड होता है

Image Source: pexels

यह एक भारतीय रेलवे डेटाबेस रिकॉर्ड नंबर है, जिसमें किसी भी यात्री के सफर की जानकारी रिकॉर्ड की जाती है

Image Source: pexels

रेलवे रिजर्वेशन कराने के बाद सभी यात्री को 10 नंबर का एक यूनिक PNR नंबर दिया जाता है

Image Source: pexels

यह नंबर रिजर्वेशन करते वक्त ही पैसेंजर के लिए जनरेट किया जाता है और इस नंबर में पैसेंजर की सभी जानकारी होती है

Image Source: pexels

आप PNR नंबर को डालकर आसानी से रिजर्वेशन कंफर्म हुआ है या नहीं चेक कर सकते हैं

Image Source: pexels

इसमें 10 डिजिट में से पहले के तीन नंबर यह बताते हैं कि यात्री का रिजर्वेशन से किस जोन से हुआ है

Image Source: pexels

इसके अलावा आप कंफर्म सीट पता करने के लिए और कौन सी सीट अलॉट हुई है, इसके लिए PNR नंबर की मदद ले सकते हैं

Image Source: pexels

इसके साथ ही इन नंबरों में आपकी यात्रा किस स्टेशन से शुरू होकर कहां खत्म होगी यह भी जानकारी दी जाती है

Image Source: pexels

वहीं आप रेलवे में PNR की मदद से पता कर सकते हैं कि किस क्लास में ट्रैवल कर रहे हैं

Image Source: pexels