रनवे पर लिखे नंबरों का क्या होता है मतलब?

Published by: एबीपी लाइव
Image Source: pexels

रनवे पर लिखे नंबरों का खास मतलब होता है

Image Source: pexels

यह नंबर रनवे की डायरेक्शन को बताते हैं

Image Source: pexels

रनवे की डायरेक्शन को मैग्ने​​टिक कम्पास के अनुसार मापा जाता है

Image Source: pexels

एक रनवे का यूज दोनों डायरेक्शन में किया जा सकता है, इसलिए उसे दो नंबर दिए जाते हैं

Image Source: pexels

रनवे नंबर दोनों एड्स पर लिखा जाता है, ताकि पायलट आसानी से पहचान सके

Image Source: pexels

इससे पायलटों को एक ही डायरेक्शन वाले अलग-अलग रनवे की पहचान करने में आसानी होती है

Image Source: pexels

रनवे नंबरिंग का मकसद पायलट को सटीक डायरेक्शन और रनवे की स्थिति की जानकारी देना होता है

Image Source: pexels

यह सिस्टम रनवे को सही ढंग से पहचानने और सुरक्षित उड़ान संचालन में मदद करता है

Image Source: pexels

रनवे की संख्या उनकी दिशा और हवाई अड्डे पर उनकी स्थिति के अनुसार तय की जाती है

Image Source: pexels