AK-47 में एके का क्या मतलब होता है?

Published by: एबीपी लाइव
Image Source: pexels

AK-47 में एके का मतलब ऑटोमेटिक कलाश्निकोव (Automatic Kalashnikov) है, यह रूसी भाषा का शब्द है

Image Source: pexels

इस राइफल का नाम इसे बनाने वाले सीनियर सार्जेंट मिखाइल कलाश्निकोव के नाम पर है

Image Source: pexels

AK 47 का आविष्कार मिखाइल कलाश्निकोव ने किया था

Image Source: pexels

यह दुनिया का सबसे खतरनाक हथियार माना जाता है, जिसमें एक बार में 30 गोलियां भर सकते हैं

Image Source: pexels

इस बंदूक की नली से गोली छूटने की रफ्तार 710 मीटर प्रति सेकंड होती है

Image Source: pexels

ये इतनी पावरफुल होती है कि कुछ दीवारों, यहां तक की कार के दरवाजे को भी पार कर इंसान को मार सकती है

Image Source: pexels

सबसे ज्यादा इस्तेमाल होने वाले हथियार के रूप में AK-47 का नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में शामिल है

Image Source: pexels

एके-47 दुनिया की खतरनाक ऑटोमैटिक और सेमी ऑटोमैटिक बंदूक है

Image Source: pexels

वहीं मिखाइल कलाश्निकोव की AK-47 राइफल का पहला मिलिट्री ट्रायल साल 1947 में हुआ था

Image Source: pexels