किससे है मारुति कंपनी के नाम का कनेक्शन

Published by: एबीपी लाइव
Image Source: ABPLIVE AI

मारुति सुजुकी भारत की सबसे बड़ी ऑटोमोबाइल कंपनी है

Image Source: ABPLIVE AI

1970 में मारुति कंपनी शुरु हुई और इस कंपनी का नाम मारुति रखा गया था

Image Source: freepik

जिसकी स्थापना 1981 में मारुति उद्योग लिमिटेड के रूप में की गई थी

Image Source: freepik

उसके बाद 1982 में जापान की सुजुकी कॉर्पोरेशन के साथ हाथ मिला लिया था

Image Source: ABPLIVE AI

ऐसे में चलिए आज हम आपको बताते हैं कि मारुति कंपनी के नाम से किसका कनेक्शन है

Image Source: freepik

मारुति कंपनी के नाम का कनेक्शन हिंदू धर्म के एक प्रमुख भगवान हनुमान जी से हैं

Image Source: ABPLIVE AI

हनुमान जी को मारुति भी कहा जाता है जो पवन पुत्र यानी हवा के पुत्र माने जाते हैं

Image Source: ABPLIVE AI

मारुति नाम का मतलब भी हवा से जुड़ा हुआ है

Image Source: ABPLIVE AI

अब यह कंपनी जापान की सुजुकी मोटर कॉर्पोरेशन के साथ मिलकर काम करती है

Image Source: freepik