तस्वीरों में बसंती पगड़ी पहने ही क्यों नजर आते हैं भगत सिंह?

Published by: एबीपी लाइव
Image Source: social media

देशभर में 23 मार्च को शहीद दिवस मनाया जाता है

Image Source: social media

23 मार्च 1931 को भगत सिंह, सुखदेव तथा राजगुरु को फांसी दी गई थी

Image Source: social media

चलिए आपको बताते हैं कि तस्वीरों में बसंती पगड़ी पहने ही क्यों नजर आते हैं भगत सिंह

Image Source: social media

फिल्मों में भगत सिंह को बसंती या फिर पीले रंग की पगड़ी में दिखाया जाता है

Image Source: social media

लेकिन जब आप पुराने दस्तावेज और फोटो देखेंगे तो उसमें कहीं भी भगत सिंह पीले या बसंती पगड़ी में नहीं दिखाई देते हैं

Image Source: social media

कई प्रोफेसर और इतिहासकारों ने इस बात का जिक्र किया है कि पीली पगड़ी के साथ उनका कोई कनेक्शन नहीं है

Image Source: social media

साल 1929 में द ट्रिब्यून में छपी उनकी फोटो में वे सफेद रंग की पगड़ी में दिखाई दे रहे हैं

Image Source: social media

भगत सिंह की पीली या बसंती पगड़ी पर सिर्फ इतिहासकारों ने ही नहीं उनके परिवार के लोगों ने भी सवाल उठाए हैं

Image Source: social media

भगत सिंह ने कभी भी बंसती पगड़ी नहीं पहनी थी उनके पगड़ी का रंग सफेद होता था

Image Source: social media