भारत के किस राज्य में है स्वर्ग जाने की सीढ़ी?

Published by: एबीपी लाइव
Image Source: PEXELS

आपने कई किस्से और कहानियां सुनी होंगी कि अच्छे कर्म करने से स्वर्ग की प्राप्ति होती है

Image Source: PEXELS

लेकिन क्या आपको मालूम है कि आखिर स्वर्ग जाने का रास्ता कहां से है, चलिए बताते हैं

Image Source: PEXELS

बताया जाता है कि उत्तराखंड के चमोली में एक ऐसा रास्ता है जहां से स्वर्ग जा सकते हैं

Image Source: PEXELS

कई जगह इसका उल्लेख मिलता है कि यहां से स्वर्ग जाने का रास्ता है

Image Source: PEXELS

चमोली में बसे इस गांव को माणा गांव के नाम से जाना जाता है इसे स्वर्गारोहिणी भी कहा जाता है

Image Source: PEXELS

चमोली के इस गांव को पहले भारत का आखिरी गांव कहा जाता था लेकिन अब यह भारत का पहला गांव है

Image Source: PEXELS

बताया जाता है कि लाखों साल पहले पांडव भी इसी रास्ते से स्वर्ग गए थे

Image Source: PEXELS

बता दें कि यह जगह ट्रेकिंग करने के लिए काफी मशहूर है आप यहां ट्रेकिंग का मजा ले सकते हैं

Image Source: PEXELS

हालांकि यहां ट्रेकिंग के लिए आपका शारीरिक रूप से मजबूत होना काफी जरूरी है

Image Source: PEXELS