कितनी शान-ओ-शौकत से रहते हैं दुबई के शाही परिवार के लोग?

Published by: एबीपी लाइव
Image Source: pexels

दुबई के शाही परिवार के लोग बड़ी ही शान-ओ-शौकत से रहते हैं

Image Source: pexels

दुबई के शाही परिवार के लोग में मशहूर अल नाहयान शाही परिवार शामिल है

Image Source: @mohamedbinzayed

यूएई के राष्ट्रपति शेख मोहम्मद बिन जाएद अल नाहयान इस परिवार के मुखिया हैं

Image Source: @mohamedbinzayed

उनके 18 भाई और 11 बहनें हैं, साथ ही इनके 9 बच्चे हैं

Image Source: @mohamedbinzayed

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, इस परिवार के पास लगभग 4000 करोड़ रुपये का महल, 700 कारें और 8 प्राइवेट जेट हैं

Image Source: @mohamedbinzayed

इसके अलावा यह परिवार दुनिया के कुल कच्चे तेल के भंडार में से 6 फीसदी का मालिक है

Image Source: @mohamedbinzayed

साथ ही मैनचेस्टर सिटी फुटबॉल क्लब भी इन्हीं की संपत्ति है

Image Source: pexels

दुबई के अल नाहयान परिवार का घर अमेरिका के पेंटागॉन से भी तीन गुना बड़ा है

Image Source: pexels

इसके अलावा मशहूर गायिका रिहाना के ब्यूटी ब्रांड फेंटी और एलन मस्क के स्पेस एक्स में इनकी पार्टनरशिप है

Image Source: @mohamedbinzayed