दुनिया भर में अमीर और गरीब के बीच काफी लंबा गैप है

Published by: एबीपी लाइव

किसी देश के पास बहुत ज्यादा पैसा है तो कहीं दो वक्त के रोटी के लिए परेशान है

ऐसे में हम आज जानेंगे सबसे ज्यादा पैसा किस देश के पास है

सबसे ज्यादा पैसा वाला देश लक्ज़मबर्ग है

इस देश की पर व्यक्ति आय 131,380 है

दूसरे नंबर पर आयरलैंड देश है

यहां पर व्यक्ति आय 106,060 है

तीसरे नंबर पर सबसे ज्यादा पैसा वाला देश स्विटजरलैंड है

स्विट्जरलैंड देश की पर व्यक्ति आय 105,670 है

इस लिस्ट में नार्वे चौथे नंबर पर है