भारत में कहां हैं काली रेत वाले बीच?

Published by: एबीपी राजस्थान डेस्क
Image Source: pexels

भारत में काली रेत वाला बीच कर्नाटक के उत्तर कन्नड़ जिले में स्थित तिलमती बीच है

Image Source: pexels

यह बीच अपनी काली रेत और क्रिस्टल साफ पानी के लिए जाना जाता है

Image Source: pexels

इसके अलावा रेवदंडा बीच भारत में एक और काली रेत वाला बीच है, जो महाराष्ट्र के रायगढ़ जिले में स्थित है

Image Source: pexels

वहीं नवापुर बीच भारत के सबसे खूबसूरत और एकांत काले रेत वाले बीच में से एक है

Image Source: pexels

यह भी महाराष्ट्र में स्थित है और यह समुद्र तट बहुत कम आबादी वाला है

Image Source: pexels

महाराष्ट्र का मांडवा बीच भी अपनी काली रेत और शांत पानी के कारण भारतीयों और विदेशी पर्यटकों दोनों के बीच लोकप्रिय है

Image Source: pexels

इनके अलावा केरल के तिरुवनंतपुरम में स्थित कोवलम बीच भारत के सबसे लोकप्रिय काली रेत वाले बीचों में से एक है

Image Source: pexels

यह काली रेत वाला समुद्र तट हरे-भरे ताड़ के पेड़ों से घिरा हुआ है और इसके किनारे कई रेस्तरां, कैफे और होटल हैं

Image Source: pexels

वहीं गुजरात के सूरत से लगभग 21 किलोमीटर दूर डुमास बीच भी भारत के काली रेत वाले बीचों में से एक है

Image Source: pexels