फ्लाइट से कई घंटो का सफर कुछ मिनटो में लोग कर सकते हैं

क्या आप जानते हैं कि भारत में कहां है सबसे खतरनाक एयरपोर्ट?

भारत का सबसे खतरनाक लेंगपुई एयरपोर्ट है

लेंगपुई एयरपोर्ट मिजोरम राज्य में स्थित है

यह एक टेबलटॉप एयरपोर्ट है ,इसके दोनों तरफ घाटियां हैं

इस एयरपोर्ट का रनवे पठार पर बना हुआ है

जबकि दूसरा सबसे खतरनाक एयरपोर्ट कुशोल बाकुला रिमपोची है

ये एयरपोर्ट जम्मू-कश्मीर के लेह में स्थित है यह एक टेबलटॉप एयरपोर्ट भी है

रिमपोची एयरपोर्ट 3259 मीटर की ऊंचाई पर स्थित है

इस एयरपोर्ट रनवे के चारों तरफ पहाड़ और बर्फ देखने को मिलती है.