कतर वह देश है जहां सबसे कम महिलाएं रहती हैं

कतर की जनसंख्या में महिलाओं की संख्या पुरुषों की तुलना में काफी कम है

हालांकि सबसे सुरक्षित देशों में भी कतर दूसरे स्थान पर आता है

यहां तीन पुरुषों पर एक महिला है

कतर की कुल आबादी 25 लाख है

वहां महिलाएं 7 लाख से भी कम हैं

बड़ी संख्या में पुरुष माइग्रेंट वर्कर्स कतर में काम करने जाते हैं

सीआईए की वर्ल्ड फैक्टबुक मुस्लिम और ईसाई के बाद हिंदूओं की तीसरी सबसे बड़ी आबादी है

1850 में कतर तुर्की और ब्रिटेन का गुलाम था इस देश में गरीबी चरम पर थी

1950 में इस देश में तेल और गैस मिले जिसके बाद यहां के लोगों की किस्मत ही बदल गई