स्पेस से भी नजर आती है इस देश में मौजूद सोने की खदान

Published by: एबीपी लाइव
Image Source: Abp Liveai

नेवादा में स्थित कार्लिन ट्रेंड गोल्ड माइन दुनिया की सबसे बड़ी सोने की खदानों में से एक है

Image Source: Abp Liveai

यह खदान इतनी विशाल है कि इसे अंतरिक्ष से भी देखा जा सकता है

Image Source: Abp Liveai

नेवाद का यह खदान न सिर्फ सोने बल्कि अन्य मिनरल के लिए भी फेमस है

Image Source: Abp Liveai

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार साल 2021 में यहां से करीब 1,31,000 किलो सोना निकला था

Image Source: Abp Liveai

साल 2020 में भी करीब 1,31,000 किलो के आसपास सोना निकला था

Image Source: Abp Liveai

संयुक्त राज्य अमेरिका में नेवादा गोल्ड माइंस दुनिया का सबसे बड़ा सोने का खनन परिसर है

Image Source: Abp Liveai

इसके बड़े गड्ढे और सफेद/भूरे इलाके सैटेलाइट इमेज में साफ नजर आते हैं

Image Source: Abp Liveai

इसके बाद ग्रासबर्ग गोल्ड माइन इंडोनेशिया और मुरुंताउ गोल्ड माइन उज्बेकिस्तान का नम्बर आता है

Image Source: Abp Liveai

इसके बाद साउथ डीप गोल्ड माइन दक्षिण अफ्रीका और ओलंपियाडा गोल्ड माइन रूस

Image Source: Abp Liveai