शाहजहां की कितनी पत्नियां हिंदू थीं?

Published by: एबीपी लाइव
Image Source: abpliveai

मुगल शासकों ने कई हिंदू राजकुमारियों से विवाह किए थे

Image Source: abpliveai

इस तरह की शादियां ज्यादातर राजनीतिक संबंधों को मजबूत करने के उद्देश्य से किए गए थे

Image Source: abpliveai

ये शादियां केवल वैवाहिक संबंध नहीं थीं इन शादियों के जरिए मुगलों के कूटनीतिक रिश्ते भी स्थापित होते थे

Image Source: abpliveai

चलिए आपको बताते हैं कि शाहजहां की कितनी पत्नियां हिंदू थीं

Image Source: abpliveai

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार मुगल बादशाह शाहजहां ने अनूप कुंवर बाई से शादी की थी

Image Source: abpliveai

अनूप कुंवर बाई, राव साकत सिंह की बेटी थीं शाहजहां ने इस शादी से कूटनीतिक रिश्ते स्थापित किए थे

Image Source: abpliveai

अकबर ने हीरा कुमारी , नाथी बाई सहित कई अन्य हिंदू राजकुमारियों से शादी की थी

Image Source: abpliveai

इन शादियों से मुगल शासन में हिंदू सरदारों और राजाओं को विशेष दर्जा मिला

Image Source: abpliveai

कई हिंदू रानियों को उनके हिंदू धर्म और रीति रिवाजों का पालन करने की स्वतंत्रता दी गई थी

Image Source: abpliveai