नॉर्थ कोरिया के नेता किम जोंग उन को कौन नहीं जानता

किम जोंग अपनी तानाशाही के लिए काफी प्रचलित हैं

कभी आपने गौर किम जोंग के कपड़ों पर गौर किया है?

किम जोंग हमेशा ही चौड़ी पैंट में नजर आते हैं

किम जोंग उन के सूट को माओ सूट कहा जाता है

आइए आज हम आपको इसकी वजह बताते हैं

दरअसल किम जोंग को वेस्टर्न कल्चर पसंद नहीं है

जिसमें जींस का चलन काफी ज्यादा बढ़ गया है

किम अपनी संस्कृति को बनाए रखने के लिए ऐसी पैंट में दिखते हैं

वहां में जींस, टी-शर्ट, स्कर्ट और सूट का विरोध किया जाता है.