चांद को मामा कहने के पीछे धार्मिक, पौराणिक वजह है

चांद को मामा कहने को लेकर समाज बहुत सी कहानियां सुनाई जाती हैं

चांद को मां लक्ष्मी का भाई माना गया है

हम सभी मां लक्ष्मी को अपनी माता के तौर पर संबोधित करते हैं

ऐसे में रिश्तों के लिहाज से चांद के साथ रिश्ता मामा वाला हो जाता है

यही कारण है कि चंदा को मामा कहा जाता है

चांद धरती का एकमात्र उपग्रह है

चांद धरती के चारों ओर चक्कर लगता है

बचपन में भाई-बहन आपस में खेलते हैं, एक दूसरे चक्कर लगते हैं

इस लिहाज से भी चांद को मामा का दर्जा दिया जाता है