अमरूद को कई लोग जामफल कहते हैं तो कोई दूसरा नाम लेते हैं

अमरूद एक फारसी शब्द है

भारत में अमरूद पुर्तगाली व्यापारियों के साथ आया था

उस समय फारसी भाषा बहुत बोली जाती थी

जिस वजह इस शब्द को ज्यो का त्यों अपना लिया गया

अमरूद का हिंदी नाम सफरी और लताम होता है

शायद ये शब्द कई लोगों ने सुना भी हो

भारत में अमरूद शब्द का यूज 16वीं शताब्दी से हो रहा है

भारत में अमरूद की कई फेमस किस्में हैं

दुनिया में सबसे ज्यादा अमरूद भारत में ही पैदा होता है