नमस्ते या नमस्कार भारत में एक दूसरे से मिलने पर कहा जाता है

यह शब्द अधिकतर हिंदू लोग एक दूसरे को बोलते हैं

इसका अर्थ होता है किसी का सम्मान पूर्वक अभिवादन करना

जैसा की आप जानते होंगे कि उर्दू में कई शब्द हिंदुओं से अलग होते हैं

वैसे ही नमस्कार को भी उर्दू में किसी और शब्द से संबोधित किया जाता है

उर्दू में नमस्कार के लिए 'आदाब' शब्द का इस्तेमाल होता है

आदाब बहुवचन शब्द है जो कि अदब से निकला है

कुछ लोग मेल-मिलाप में सलाम या सलाम वालेकुम भी कहते हैं

लेकिन जब कोई नोन मुस्लिम किसी मुस्लिम को मिलता है

तो वे लोग एक दूसरे को नमस्कार की जगह 'आदाब' कहते हैं