सांप मांसाहारी जीव है

सांप प्यास बुझाने के लिए सिर्फ पानी पीते हैं

हालांकि, भारत में नाग पंचमी में सांपों को दूध पिलाने की प्रथा है

इसके लिए सपेरे भी सांप लेकर फिरते हैं

वो सांप को दूध पिलाते हैं जिसमें उन्हें पैसे मिलते हैं

विशेषज्ञों के मुताबिक, सांप को दूध पिलाना नुकसानदायक है

दूध पीने की वजह से सांप की मौत भी हो सकती है

कहा जाता है सांप के लिए दूध हानिकारक है

सांप में दूध को पचाने वाले एंजाइम्स नहीं होते हैं

सपेरे सांप को भूखा रखकर दूध पिलाते हैं जिससे वो दूध पी लेता है