किम जोंग उन की बेटी कितनी खूंखार?

उत्तर कोरिया की सरकार अपने यहां की जानकारियों को बेहद गुप्त रखती है

किम जोंग उन की बेटी को पहली बार 2022 में देखा गया था

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार किम जोंग उन की बेटी का नाम किम जू-ए बताया गया है

आज हम आपको बताते हैं कि किम जोंग उन की बेटी कितनी खूंखार है

एबीसी न्यूज के अनुसार किम जोंग उन की बेटी अब नार्थ कोरिया को लीड करेगी

किम जोंग उन इसके लिए अपनी बेटी को तैयार कर रहा है

साउथ कोरिया की स्पाई एजेंसी Seoul National Intelligence Service ने इसकी सूचना दी है

हालांकि अभी तक इसके बारे में कोई जानकारी बाहर निकल कर नहीं आई है कि किम जोंग उन की बेटी कितनी खूंखार है

नार्थ कोरिया की गद्दी संभालने के बाद उनके बारे में पता चलेगा कि वह लोगों से किस तरह व्यवहार करती हैं