प्लेन से रोजाना कई लाख लोग यात्रा करते हैं

इससे आप कई घंटों का सफर कुछ मिनट में तय कर सकते हैं

ऐसे में क्या बारिश के चलते रनवे से फिसल जाता है प्लेन?

हां, बारिश के चलते प्लेन रनवे से फिसल सकता है

बारिश के कारण रनवे पर पानी जमा हो जाता है

जिससे सतह पर फिसलन होने लगती है, इस स्थिति को हाइड्रोप्लेनिंग कहा जाता है

जहां विमान के टायर और रनवे के बीच पानी की एक परत बन जाती है

जिससे टायरों का संपर्क रनवे से टूट जाता है और रनवे पर फिसलने लगता है

त्रिभुवन इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर एक प्लेन क्रैश हो गया

इस घटना में 18 लोगों की मौत हो गयी है