15 जनवरी 2023 को नेपाल में एक बड़ा हवाई हादसा हुआ था

विमान ATR72 टेकऑफ के लगभग 20 मिनट बाद ही क्रैश होगा गया था

उस विमान में कुल 72 लोग सवार थे

68 यात्री और 4 क्रू मेंबर्स में से लगभग 57 लोग नेपाली नागरिक थे

बाकी चार के सव नहीं मिले हैं

साल 1972 में एंडीज माउंटेन प्लेन क्रैश हुआ था

इस प्लेन क्रैश में 45 लोगों में से 16 लोग जीवित बचे थे

सबसे बड़ी घटना 28 सितंबर 1992 को हुई थी

काठमांडू के त्रिभुवन इंटरनैशनल एयरपोर्ट पर क्रैश हो गया था

उसमें क्रू मेंबर्स को मिलाकर 167 लोग सवार थे इसमें से एक लोग भी जिंदा नहीं बचे थे