यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा किस वीजा पर पाकिस्तान गई थी?

Published by: एबीपी लाइव
Image Source: @travelwithjo1

हरियाणा की यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा को जासूसी के आरोप में गिरफ्तार किया गया है

Image Source: @travelwithjo1

ज्योति पर आरोप है कि उसने पाकिस्तान के लिए भारत में रहकर जासूसी की है

Image Source: @travelwithjo1

शनिवार को पुलिस ने ज्योति को हिसार से गिरफ्तार किया

Image Source: @travelwithjo1

बताया जा रहा है कि ज्योति ने पुलिस पूछताछ में कई खुलासे किए हैं

Image Source: @travelwithjo1

चलिए, आपको बताते हैं कि यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा किस वीजा पर पाकिस्तान गई थी

Image Source: @travelwithjo1

ज्योति के सोशल मीडिया अकाउंट्स पर पाकिस्तान के कई वीडियो आपको देखने को मिल जाएंगे

Image Source: @travelwithjo1

वह 3 बार पाकिस्तान जा चुकी है और उसको उन इलाकों में भी जाने की इजाजत थी जहां जाना भारतीयों के लिए मुश्किल है

Image Source: @travelwithjo1

पाकिस्तान का वीजा लेने जब वह पाकिस्तान हाई कमीशन गई थी तभी उसकी मुलाकात अहसान-उर-रहीम उर्फ दानिश से हुई थी

Image Source: @travelwithjo1

हालांकि वह किस वीजा से पाकिस्तान गई अभी तक यह पता नहीं चल पाया है लेकिन बताया जा रहा है कि शायद वह ट्रेवल वीजा पर गई थी

Image Source: @travelwithjo1