सबसे पहले कहां पहनी गई थी जींस?

Published by: एबीपी लाइव
Image Source: pexels

दुनिया में जींस बनने की शुरुआत 19वीं सदी में हुई थी

Image Source: pexels

इसे फ्रांस के शहर NIMES में बनाया गया था

Image Source: pexels

वहीं जिस कपडे़ से जींस बनी उसे फ्रेंच में Serge कहा जाता है, और इसे Serge deNimes नाम दिया गया

Image Source: pexels

हालांकि समय के साथ इसका नाम शॉर्ट हो कर Denims (डेनिम) हो गया था

Image Source: pexels

जींस का कपड़ा काफी मजबूत होता है और जल्दी फटता नहीं है

Image Source: pexels

ऐसे में 19वीं सदी में सबसे पहले जींस अमेरिका के मजदूर पहनते थे

Image Source: pexels

19वीं सदी में अमेरिकी सोने की खानों में काम करने वाले मजदूरों के लिए मजबूत और टिकाऊ पैंट की जरूरत थी

Image Source: pexels

जिसके बाद लेवी स्ट्रॉस नाम के एक व्यक्ति ने इस जरूरत को समझते हुए पहली जींस का आविष्कार किया

Image Source: pexels

वहीं समय के साथ-साथ जींस ने काफी पॉपुलैरिटी हासिल कर ली थी, जिसके बाद युवाओं में इसके लिए ज्यादा क्रेज बढ़ गया

Image Source: pexels