अपने पिता मोतीलाल से क्यों डरते थे जवाहर लाल नेहरू?

Published by: एबीपी लाइव
Image Source: #alappuzhakkaranofficial

जवाहर लाल नेहरू देश के पहले प्रधानमंत्री थे

Image Source: #rajnish_ranjan_pandey

उनका जन्म 14 नवंबर, 1889 को अलाहाबाद में हुआ था

Image Source: #jawaharlalnehru_india

उनके पिता का नाम मोतीलाल नेहरू था

Image Source: #rajivgandhifoundation

वो अपने पिता से काफी ज्यादा डरते थे, आइए आज आपको इसके पीछे की वजह बताते हैं

Image Source: #jawaharlalnehru_india

जब वह छोटे थे तो उनके पिता को दो फाउंटेन पेन गिफ्ट में मिले थे

Image Source: #indianhistorylive

उसमें से एक पेन नेहरू जी ने ले ली और सोचा कि उनके पिता जी को एक ही वक्त में दो पेन की क्या ही जरूरत पड़ेगी

Image Source: #all_india_congress_sevadal

जवाहर लाल नेहरू को अपनी गलती स्वीकारने की हिम्मत नहीं हो रही थी क्योंकि उनके पिता जी काफी ज्यादा नाराज थे

Image Source: #nehruvian_congress

खोजबीन के बाद पता चला कि वह पेन नेहरू जी ने ली थी

Image Source: #nehruvian_congress

इसके बाद उनके पिता ने उनकी जमकर पिटाई की, तब से वह अपने पिता से डरने लगे थे

Image Source: #freedomsdaughter