पाकिस्तान के ओलंपिक गोल्ड मेडलिस्ट अशरफ नदीम आजकल चर्चा में हैं

Published by: एबीपी लाइव
Image Source: PTI

पेरिस ओलंपिक में जैवलिन थ्रो गोल्ड मेडल विजेता अशरफ नदीम का परिवार मुस्लिम धर्म से ताल्लुक रखता है

Image Source: PTI

मुस्लिम होने के साथ ही ये लोग खुद को सुखेरा राजपूत मानते हैं

Image Source: PTI

सुखेरा एक उपनाम है जिसकी शुरुवात पाकिस्तान के पंजाब प्रांत से हुई थी

Image Source: PTI

सुखेरा तोमर राजपूतों की एक शाखा है यह पछाड़ा की चार जनजातियों में से एक है

Image Source: PTI

इसमें हर एक उपजाति खुद को किसी प्रसिद्ध राजपूत वंश से जोड़ती है

Image Source: PTI

इन समुदायों ने सैकड़ो साल पहले मुस्लिम धर्म कबूल कर लिया था

Image Source: PTI

लेकिन आज भी राजपूतों की पहचान को बरकरार रखा है

Image Source: PTI

आज भी पाकिस्तान में बहुत मुस्लिम खुद की पहचान सुखेरा राजपूत ही बताते हैं

Image Source: PTI

अशरफ नदीम भी इसी समुदाय से हैं, इनका परिवार खुद को गर्व से सुखेरा राजपूत बताता है

Image Source: PTI