दुनिया में सनलाइट एक महत्वपूर्ण रोशनी का सोर्स है

सूर्य एक तारा है जिसके चारों ओर पृथ्वी घूमती है

सूरज की रोशनी बहुत तेज होती है जो पूरी धरती पर रोशनी फैलाता है

क्या सिर्फ सूरज की रौशनी से ही पृथ्वी पर रोशनी होती है?

हालांकि यह बात कहना काफी गलत होगा  

सूरज के अलावा भी कई रौशनी के कई सोर्स हैं

सूर्य की रौशनी से पृथ्वी पर काफी रोशनी पड़ती है

लेकिन सूरज के अलावा चांद से भी पृथ्वी पर भी रोशनी आती है

पूर्णिमा के समय में चांद की रोशनी और भी ज्यादा तेज होती है

रात के समय में तारे से आसमान में काफी रोशनी पड़ती हैं