क्या पाकिस्तान में भी मिलता है झटका चिकन?

Published by: एबीपी लाइव
Image Source: pexels

हलाल और झटका चिकन को लेकर समय समय पर बहस चलती रहती है

Image Source: pexels

झटका चिकन वह चिकन होता है जिसमें जानवर को एक झटके में मार दिया जाता है

Image Source: pexels

झटका चिकन में जानवर की गर्दन को एक ही झटके में काट दिया जाता है जिससे वह तुरंत मर जाता है

Image Source: pexels

इसके अलावा इसे खाने से जानवरों के गोश्त से बीमारी हो सकती है

Image Source: pexels

इसके साथ ही झटका चिकन को ज्यादा अधिक पौष्टिक भी नहीं माना जाता है

Image Source: pexels

ऐसे में आइए जानते हैं कि क्या पाकिस्तान में भी झटका चिकन मिलता है

Image Source: pexels

पाकिस्तान में भी झटका चिकन मिलता है, पाकिस्तान में चिकन की कीमत करीब 720 से 800 पाकिस्तानी रुपये प्रति किलो है

Image Source: freepik

पाकिस्तान में कई जगह इस चिकन की कीमत करीब 900 पाकिस्तानी रुपये तक भी है

Image Source: freepik

वहीं भारत में झटका चिकन की कीमत पाकिस्तान की तुलना में कम है, यहां करीब 300 रुपये इसकी शुरुआती कीमत है

Image Source: freepik